भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। देवभूमि व्यापार मंडल ने कोरोना वारियर्स के रूप में नैनीताल राजमार्ग स्थित ओमेक्स सोसायटी के सुरक्षा गार्डों ओर कर्मचारियों को सम्मानित किया।
ओमेक्स सोसाइटी के गेट पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे देवभूमि व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष एवं पूर्वोत्तर रेलवे के सदस्य विकास शर्मा, साहनी फूड मैनेजमेंट और गर्व इंटरप्राइजेज के स्वामी जितेंद्र साहनी व ओमेक्स सोसाइटी के अध्यक्ष आनंद सिंह नेगी ने 160 सुरक्षा गार्डो व कर्मचारियों कोरोना रक्षा किट प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर विकास शर्मा ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में इन आवासीय परिसरों के सुरक्षा गार्डो ने अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि जब लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे थे तब इन लोगों ने अपनी ड्यूटी कर अपनी सम्बंधित कालोनियों को सुरक्षित रखा। साथ ही उन्होंने कोरोना वारियर्स को सम्मानित करने के लिए कोरोना किट और स्वच्छता किट उपलब्ध कराने पर साहनी फूड मैनेजमेंट और गर्व इंटरप्राइजेज का भी आभार व्यक्त किया। शर्मा ने बताया कि साहनी फूड एवं गर्व इंटरप्राइजेज ने 800 स्वच्छता और कोरोना किट तैयार की है जिन्हें चिकित्सकों, चिकित्सा कर्मियों, कोरोना मरीज व उनके परिजन सहित पुलिस कर्मी, एम्बुलेंस चालक मीडिया कर्मी, सफाई कर्मियों आदि को वितरित किया जा रहा है।
इस अवसर पर भाजपा नेता मोहन तिवारी, श्रीकर सिन्हा, गुरमीत वाही, कौशल अग्रवाल, संदीप विज, राकेश चौहान, बख्शीश सिंह, तारा सिंह, अरविंद यादव, विशाल गर्ग, हरजीत राठी आदि थे।