भोंपूराम खबरी। सोने चांदी हीरे की ज्वैलरी के क्षेत्र में ‘बंसल ज्वैलर्स’ ने काशीपुर में भी अपने सुनारेका ब्रांड शो रूम का तीन दिवसीय भव्य शुभारम्भ आज अशोक बंसल जी,राम मल्होत्रा जी,बाबू लाल बंसल जी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर अशोक बंसल ने सुनारेका ब्रांड का शुभारम्भ करते हुए कहा कि आधुनिक डिज़ाइनों के नये डिज़िटल जेवर आज कल लोगो की पसंद बने हुए है। ‘बंसल ज्वैलर्स’ ने नई तकनीक और महिलाओ की पसंद को देखते हुए नया ब्रांड सुनारेका लॉन्च किया है। राम मल्होत्रा जी ने ‘बंसल ज्वैलर्स’ को इस अवसर पर शुभकामनाये देते हुए सुनारेका ब्रांड के उज्जवल भविष्य की कामना की।
सुनारेका ब्रांड के माध्यम से अपनी नई पहचान बनाने वाले प्रदीप बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि रुद्रपुर और हल्द्वानी के बाद उनका काशीपुर में तीसरा भव्य शो रूम प्रारंभ हुआ है। इस शो रूम में सभी प्रकार के सोने चाँदी और डायमंड की रेंज उपलब्ध है। जिसको आधुनिक और डिज़िटल डिज़ाइनों में बनाया गया है। कम वजन की ज़्यादा फैलाव और मनमोहक ज्वैलरी की सभी रेंज शो रूम में है।
दीपांशु बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिवसीय शो रूप में अवसर पर ज्वैलरी की खरीद पर विशेष छूट भी प्रदान की जा रही है। उन्होंने सभी मेहमानो का स्वागत करते हुए कहा कि सुनारेका ब्रांड आपकी कसौटी पर खरा उतरेगा। इस अवसर पर अशोक बंसल,बाबू लाल,राम मल्होत्रा,योगेश जिंदल,देवेंद्र अग्रवाल,अनुज सेठ,सत्यवान गर्ग,विजय गुप्ता,शिव शंकर सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।