भोंपूराम खबरी। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज शाम काशीपुर में हिंदू शक्ति द्वारा आयोजित द्वितीय भव्य दीपोत्सव 2022 के तहत ‘एक दिया मेरा भी प्रभु को समर्पित’ विषयक कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। सीएम के आगमन को लेकर प्रशासनिक अमला पूरी तरह सजग बचाव करना है। मुख्यमंत्री श्री धामी अपराहन बाद 3ः45 बजे देहरादून स्थित कैंप कार्यालय से चलकर जीटीसी एलीफेंट देहरादून से 4 बजे काशीपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। शाम 4ः45 बजे आईजीएल के हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का विशेष हेलीकॉप्टर उतरेगा। इसके बाद शाम 5 बजे तीर्थ द्रोणा सागर में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री प्रतिभाग करेंगे। परगना मजिस्ट्रेट अभय प्रताप सिंह के मुताबिक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार की रात बाजपुर रोड स्थित आईजीएल के विश्राम गृह में रात्रि विश्राम करेंगे।