भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। सारथी फाउंडेशन द्वारा इंदिरा कॉलोनी रोड स्थित शनि मंदिर के सामने छबील लगाया। जिसमें उत्तराखण्ड कांग्रेस की वरिष्ठ उपाध्यक्षा मीना शर्मा सहित फाउंडेशन के सदस्यो द्वारा सैकड़ो लोगो को मीठा शरबत पिलाया गया।
मीना शर्मा ने कहा कि भीषण गर्मी में फाउंडेशन ने राहगीरो को राहत देने के लिए यह आयोजन किया गया है। जिससे लोगो को थोड़ी राहत मिल सके। कहा कि फाउंडेशन जनहित में इस तरह के कार्य करती रहती है। जोकि सराहनीय है। शनिवार को शनि मंदिर के सामने सारथी फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा लगाई गई छबील के स्टाॅल में सैकड़ो लोगो ने शरबत पिया। इस दौरान सारथी फाउंडेशन के अध्यक्ष सचिन आनंद, शालिनी शर्मा पांडे, अमित कुमार, गणेश मैखुरी, सुमित आनंद, लीजा आनंद, हिमांशु मनोचा, हनी मनोचा, विकास कुकरेजा, वैभव अरोड़ा, विनीता राय, अनिल शर्मा आदि उपस्थित थे।