भोंपूराम खबरी। देवभूमि उत्तराखण्ड की वादियों की बात ही कुछ अलग है। यही वजह है कि देवभूमि की विहंगम और खूबसूरत वादियां में कभी कोई अभिनेता या अभिनेत्री फिल्म की शूटिंग के लिए आते हैं तो कभी वो छुट्टियां बिताने आते हैं। इसी के चलते अब बॉलीवुड एवं दक्षिण भारतीय फिल्मों के ‘द सुपरस्टार रजनीकांत’ उत्तराखण्ड पहुंचे है। जानकारी अनुसार, सुपरस्टार रजनीकांत अपनी फिल्म जेलर की रिलीज से एक पहले इंडिगो की बेंगलुरु वाली फ्लाइट से एयरपोर्ट पहुंचे थे। एयरपोर्ट से वह ऋषिकेश के लिए रवाना हुए। इस दौरान एयरपोर्ट पर रजनीकांत के प्रशंसकों ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाई। जिसके बाद रजनीकांत अपने कुछ दोस्तों के साथ ऋषिकेश के लिए रवाना हुए।
बताया जा रहा है कि रजनीकांत 15 अगस्त तक उत्तराखण्ड में ही रहेंगे और इस दौरान वह मां गंगा के आशीर्वाद लेंगे। बता दें, जेलर 10 अगस्त से सिनेमाघरों में धूम मचाने आ चुकी है के जिसका ट्रेलर कुछ दिन पहले ही जारी हुआ था। जेलर बड़े बजट की एक्शन थ्रिलर फिल्म है। सिनेमाघर में 10 अगस्त को जेलर और 11 अगस्त को गदर-2 रिलीज हो गयी है। दोनों फिल्मों को लेकर प्रशंसकों में काफी उत्साह देखने कों भी मिल रहा है।