भोंपूराम खबरी,काशीपुर। एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल महिला ने आधी रात के बाद उपचार के दौरान एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया है। अचानक घटी घटना को लेकर परिवार में कोहराम मचा है। जानकारी के मुताबिक मूल रूप से भटपुरा, अजबगढ़ जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश तथा हाल राम कॉलोनी मानपुर रोड निवासी 40 वर्षीय पुष्पा पत्नी जबर सिंह शनिवार की रात्रि लगभग 8ः30 बजे पति के साथ साइकिल पर सवार होकर बाजार से खरीदारी करने के बाद वापस घर लौट रही थी। इस दौरान मानपुर रोड पर जब दंपत्ति एक दूध की डेरी पर दूध लेने जा रहे थे इसी दौरान पीछे से एक मोटर साइकिल चालक ने ओवरटेक करने के चक्कर में तेजी व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए साइकिल में जबरदस्त टक्कर मार दी। सड़क हादसे की घटना में साइकिल पर सवार महिला गंभीर रूप से लहूलुहान हो गयी जिसे तत्काल उपचार के लिए समीप स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान तड़के लगभग 3 बजे उसने जीवन मृत्यु से संघर्ष करते हुए दम तोड़ दिया। मृतका की दो बेटियां हैं। 20 वर्षीय काजल विवाहित है जबकि 18 वर्षीय आरती नामक पुत्री अभी अविवाहित है। पति जबर सिंह मजदूरी करता है। अचानक घटी घटना को लेकर परिवार में कोहराम मचा है। हादसे के बाबत प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मोटरसाइकिल की रफ्तार अत्यधिक होने के कारण हादसा घटित हुआ। पता चला है कि घटना की तत्काल बाद मौके पर जमा भीड़ का फायदा उठाते हुए आरोपी वहां से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने आरोपी तथा उसके वाहन को तस्दीक कर लिया है।