भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड शासन से आज की बड़ी खबर है कि खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग में पिछले दिनों हुए तबादलों को निरस्त कर दिया गया है । सचिव ब्रजेश कुमार संत ने इसके आदेश जारी किए हैं इससे पूर्व जिला पूर्ति अधिकारीयों के तबादले किए गए थे, जिन को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया गया है।
दो दिन पहले स्वयम खाद सचिव द्वारा अनिवार्य ट्रांसफर एक्ट के अंतर्गत किये गए ट्रांसफरो को खुद खाद्य सचिव ने निरस्त कर दिया है।
गुप्त सूत्रो से पता चला है कि अपने कुछ चहेते DSO, जिनको एक साल पहले ही इसी एक्ट के तहत खाद्य सचिव सचिन कुर्वे द्वारा सुगम से दुर्गम में ट्रांसफर किया गया था, उन DSO को पुन सुगम मे लाने के लिए उनका गलत तरीके से 1 साल में ही फिर से दुर्गम से सुगम में ट्रांसफर कर दिया गया।
इस बात पर अन्य जिलों के DSO द्वारा मौखिक आपत्ति जताई गई, जिस पर विरोध प्रदर्शन होने की भी आशंका थी।इस बात पर खाद्य सचिव द्वारा इन ट्रांसफॉर्मर को निरस्त किया गया है।