8 C
London
Thursday, February 6, 2025

शारदीय श्यामा काली पूजा महोत्सव का ठुकराल ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

- Advertisement -spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। महतोष में समाज सेवी संजय ठुकराल व पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश बजाज ने श्री श्री शारदीय श्यामा काली पूजा महोत्सव के दूसरे दिन का शुभारंभ विधिवत पूजा अर्चना के साथ फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान संजय ठुकराल ने मां काली की प्रतिमा के समक्ष शीश नवाकर आशीर्वाद ग्रहण किया एवं क्षेत्र में सुख समृद्धि एवं शांति कामना की। इस दौरान संजय ठुकराल ने कहा की मां काली की पूजा से सभी विघ्नों का नाश होता है उन्होंने कहा कि हिंदू समाज में मां काली शक्ति का स्वरुप है।

इस दौरान कमेटी के सदस्य द्वारा समाज सेवी संजय ठुकराल को शाल ओढ़ाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान लंबाखेड़ा ग्राम प्रधान विक्रम सिंह, गगन ग्रोवर, जितेंद बजाज, अंकित बठला, परितोष, बंटी कोली, अध्यक्ष कार्तिक ओझा, उपाध्यक्ष गोविंद मालाकार सचिव मनोज हल्दार ,उपसचिव जयदेव भौमिक, कोषाध्यक्ष पितिश ताला, मेलाध्यक्ष राकेश वनिक, मेला उपाध्यक्ष कृष्ण हल्दार , पंकज भक्त, दयाल सिकदार विश्वास, राजू ठाकुर ,विशाल विश्वास ,शंकर विश्वास, सूरज विश्वास, नेपाल विश्वास, बिट्टू आझा, आनंद सिकदार, जग्गू विशाल मंडल सूरज वाला सुखदेव वैरागी विप्लव बैरागी सुभाष अमृत राय तपन विश्वास सागर विश्वास सहित तमाम भक्तजन उपस्थित थे

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »