भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा के प्रचार ने पकड़ी रफ्तार विभिन्न वार्डो मे धुआँधार प्रचार कर मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा के पक्ष मे झोकी ताकत, आपको बता दे नगर निगम चुनाव मे पहले दिन से ही विधायक शिव अरोरा लगातार वार्डो के भ्रमण पर है ओर भाजपा के पक्ष मे वोट मांग रहे है इसी क्रम मे उन्होंने वार्ड न. 9 शिवनगर मे पार्षद प्रत्याशी राजेंद्र राठौर के साथ घर घर सम्पर्क कर मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा के लिये वोट मांगे जहाँ उनके साथ सैकड़ो समर्थक ढाल नगाड़ो के साथ गली गली प्रचार करते नजर आये।
वही विधायक शिव अरोरा ने वार्ड न. 30 आदर्श कॉलोनी मे प्रत्याशी हिमांशु नारंग के चुनाव कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया साथ ही वार्ड भ्रमण कर भाजपा प्रत्याशी विकास शर्मा के लिये आने वाली 23 जनवरी को कमल के निशान पर मोहर लगातर तीसरी बार नगर निगम रुद्रपुर मे भाजपा को जीताने की अपील की।
विधायक बोले वह लगातार वार्डो मे डोर टू डोर जनसंपर्क कर आमजन से मिल रहे है उनका विश्वास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रति विश्वास देखने को मिला,
विधायक बोले गरीबो के हितो को ध्यान मे हमारी सरकार ने फ्री राशन, गैस सिलेंडर के लिये लगाने वाली लाइन को समाप्त किया, वही बीमारी के लिये 5 लाख तक का मुफ्त इलाज जिसमे उत्तराखंड मे शत प्रतिशत जनता के लिये आयुष्मान कार्ड का लाभ मील का पत्थर साबित हो रहा है, ऐसे अनेको योजना जिसका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है ओर बीच मे दलाली करने वालों की दुकाने बंद हों गई है देश को पारदर्शी नेतृत्व अगर किसी ने दिया तो वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है,
वही दूसरी ओर कांग्रेस है जिसके पास न नेता है ना नीति है बस किस पर सक्ता हासिल कर लूट खसोट का काम करती आयी है इसलिये जनता नगर निगम चुनाव मे तीसरी बार भी इनको जीत से दूर रखते हुऐ कमल खिलाने का कार्य करने जा रही है।
विधायक शिव अरोरा ने वार्ड न. 18 खेड़ा मे पार्षद प्रत्याशी ज्योति गंगवार के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया जहाँ भारी संख्या मे लोगो ने विधायक का स्वागत किया।
इस दौरान रामप्रकाश गुप्ता, जगदीश तनेजा, मुकेश पाल, फरजाना बेगम, धीरेश गुप्ता, अनमोल विर्क, प्रीत ग्रोवर, उपेंद्र चौधरी, राजेंद्र राठौर, सुनील यादव, राजेश बजाज, मनोज मदान, विकास कुकरेजा, दीपक दिवाकर, संदीप राव, मनोज छाबड़ा, राहुल डाबर, किशन गंगवार, मदन दिवाकर, मयंक कक्कड़, गिरीश राठौर, विकास सागर, मनमोहन सिंह, मानव कक्कड़, आयुष तनेजा, सतनाम सिंह, प्रमोद साहनी, अरविन्द गंगवार,कमल पाल,डंम्पी चोपड़ा व अन्य लोग मौजूद रहे।