भोंपूराम खबरी। आइडिया कॉलोनी के मुख्य मार्ग नेशनल हाईवे 74 पर पुलिया का निर्माण कार्य पूर्ण न करने के विरोध में पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत क्षेत्रपंचायत सदस्य अनुज पाठक और ग्राम प्रधान दीपक मिश्रा अपने समर्थकों के साथ सुबह से भूख हड़ताल पर बैठे थे। पाठक और मिश्रा का कहना था कि लगभग 4 महीनों से लगातार प्रशासन से इस पुल के निर्माण की मांग कर रहे हैं पर किसी भी अधिकारी द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई और यहां पर आए दिन आइडिया कॉलोनी वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
धरने स्थल पर पहुंचे प्रदेश मंत्री विकास शर्मा एवं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विपिन जालोतरा ने उप जिला अधिकारी कौस्तुभ आनंद मिश्रा से दूरभाष पर वार्ता की और शीघ्र पुलिया निर्माण करवाने के लिए कहा इस पर कार्रवाई करते हुए उपजिलाधिकारी ने तहसीलदार को मौके पर भेजा और गल्फआर के अधिकारियों द्वारा 15 दिन के अंदर पुल निर्माण करने का आश्वासन लिखित रूप दिया और तहसील द्वारा भी लिखित में दिया गया कि शीघ्र निर्माण नहीं हुआ तो गलफार कंपनी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने कहा कि भाजपा के सरकार में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी जो भी अधिकारी जिम्मेदार है उनके खिलाफ भी कार्यवाही के लिए माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अवगत कराया जाएगा। और विकास शर्मा ने शीघ्र अति शीघ्र पुलिया निर्माण का आश्वासन भी दिया। धरने पर बैठे क्षेत्र पंचायत सदस्य अनुज पाठक एवं ग्राम प्रधान दीपक मिश्रा को तहसीलदार, प्रदेश मंत्री विकास शर्मा भाजपा नेता विपिन जलहोत्रा और ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हरीश खानवानी ने जूस पिलाकर भूख हड़ताल को खत्म कराया। इस दौरान धरने पर जसविंदर सिंह डॉ सुजीत सलूजा कुलवंत सिंह संतोख सिंह विजेंद्र शुक्ला सुधीर सिंह अमृत पाल गोल्डी अश्वनी अनीता पंत श्वेता पाठक आदि थे।