भोंपूराम खबरी। रुद्रपुर में लगातार हो रही बारिश से हर तरफ पानी ही पानी है, तो कल्याणी नदी ने आंखें तरेर ली है। नदी का पानी कई कालौनियों में पहुंच गया। इधर ट्रांजिट कैंप थानाध्यक्ष ने लोगों से नदी के पास न जाने की अपील की है। पुलिस ने नदी में फसी एक गाय का भी रेस्क्यू किया है।
तराई शनिवार से शुरू हुई बारिश रविवार पूरे दिन जारी रही।भारी बारिश पूरा शहर पानी हो गया। इधर शहर के बीच से गुजर रही कल्याणी नदी भी अपने पूरे शबाब में पहुंच गयी है। नदी का पानी मुखर्जीनगर,शिव नगर, भूत बंगला, रम्पुरा, पहाड़गंज, रम्पुरा के सैकड़ों घरों तक पहुंच गया। नदी में वह रही गया को ट्रांजिट कैंप थानाध्यक्ष सुंदरम शर्मा ने रेस्क्यू कर बचाया लिया। पुलिस ने नदी के किनारे रह रहे लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने और लोगों से नदी के पास न जाने का आह्वान किया है। थानाध्यक्ष ने बताया की लगातार हो रही बारिश से नदी का जल स्तर कभी भी बढ़ सकता है। ऐसे कोई जनहानि न हो इसके लिए लोगों को एलर्ट किया जा रहा है