भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के निमित जिला अस्पताल में विधायक शिव अरोरा अरोरा ने 3 वर्ष की उम्र से अधिक के बच्चो को कृमि मुक्ति के लिये दवाई खिलाकर 14 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक चलने वाले अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने कहा प्रदेश सरकार द्वारा कृमि संकमण से मुक्ति के लिये अभियान चलाया जा रहा है जिसमे बच्चो व किशोर किशोरियो को कुपोषण ओर खून की कमी के कारण शारीरिक व मानसिक विकास में आ रही गिरावट को लेकर रोकथाम की जा सके और हमारे बच्चो के स्वास्थ में किसी भी प्रकार की कमी न आये। विधायक शिव अरोरा ने कहा निश्चित रूप से कृमि के कारण बच्चो में पेट मे कीड़े जैसे अनेको समस्या उत्पन्न हो जाती हैं जिसको देखते हुए यह कृमि दिवस अभियान के निमित दवाई खिलाई जा रही है निश्चित रूप से बच्चो के स्वास्थ व शारीरिक विकास के लिये कृमि मुक्ति अभियान के निमित दवाई अनिवार्य रूप से जरूर खिलवाये। इस दौरान विधायक ने अस्पताल में मरीजो का हाल चाल जाना और सभी से कृमि मुक्ति अभियान में खिलाई जा रही दवाई को खाने के लिये कहा जिससे हमारे बच्चो का भविष्य सुरक्षित हो सके। इस दौरान सीएमओ सुनीता रतूड़ी , पी एम एस आर के सिन्हा, हरेंद्र मलिक, अजय वीर, डॉ श्रीवास्तव, दीपा जोशी, के पी राठी, योगेश वर्मा, पिंटू पाल, मयंक कक्कड़, अतुल जोशी, ललित बिष्ट, मयंक कक्कड़, सोनू वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।