Thursday, March 13, 2025

यहां 12 साल के बच्चे पर गुलदार ने किया हमला

Share

भोंपूराम खबरी। देवप्रयाग मुख्यालय हिंडोला खाल के समीप गोसिल गांव के एक बच्चे पर गुलदार ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया है। बताया जा रहा है कि एक 12-13 साल का बच्चा बकरियों को चुगाने के बाद घर की ओर ले जा रहा था कि घात लगाए गुलदार ने उस पर हमला कर दिया।

बच्चा गंभीर रूप से घायल है। जिसे प्राथमिक उपचार के उपरांत श्रीनगर भेजा गया जहां से एम्स भेजे जाने की अपुष्ट सूचना है। बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है।

प्राप्त अपुष्ट जानकारी के अनुसार आज शाम 6:00 बजे हिंडोला खाल से जामणीखाल के बीच गोसिल गांव जाने वाले रास्ते के समीप एक 12-13 साल का बच्चे को बकरी चराते हुए गुलदार ने हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया है।

उसके पिता सुशीलदास ने बताया कि गुलदार ने जसप्रीत पर अचानक हमला कर उसे उठाकर पास के पेड़ पर फेंक दिया। इससे पहले गुलदार उसे अपना निवाला बनाता उसकी बहन ने चिल्लाना शुरू कर दिया। जिस पर आस पास के लोग शोर मचाते हुए मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद गुलदार बालक को छोड़ भाग निकला।

क्षेत्र में इस घटना के बाद से दहशत का माहौल है। इससे पहले भी इस क्षेत्र में गुलदार ने कई लोगों पर हमला किया है । वन विभाग की टीम ने बच्चों को अस्पताल भिजवाया था जिसे हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने वन विभाग की टीम से क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की है।

Read more

Local News

Translate »