6.5 C
London
Thursday, December 26, 2024

यहां सिडकुल की दो कंपनियों में लगी आग

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। थाना पंतनगर क्षेत्र सिडकुल के सेक्टर छह स्थित बैटरी चार्ज करने वाले आरआर पैकर्स कंपनी में आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने बराबर की बैटरी बनाने वाली कंपनी पायलट इंडस्ट्रीज लिमिटेड को चपेट में ले लिया। आग की सूचना पर दमकल विभाग की पहुंची टीम ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

बताया जा रहा है कि सिडकुल क्षेत्र पायलट इंडस्ट्रीज लिमिटेड माइक्रोटेक और अन्य कुछ कंपनियों की बैटरी बनाती है। कंपनी के बाईं ओर बैटरी कंटेनर का गोदाम और एचआर कार्यालय है। तैयार बैटरी को चार्ज करने के लिए बराबर की कंपनी आरआर पैकर्स काम करती है। पायलट ने यह गोदाम आरआर पैकर्स से किराए पर लिया है। बुधवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे कर्मचारी काम कर रहे थे। आरआर पैकर्स में अचानक धुंआ उठने लगा। धुआं उठता देख कर्मचारी बाहर आ गए और कुछ ही देर में आग धधक उठी। आग देख कंपनी में हड़कंप मच गया। आग की सूचना दमकल विभाग को दी। बताया जा रहा है कि आग ने विकराल रूप ले लिया था और पायलट कंपनी छत से आग अंदर पकड़ लिया। बैटरी तैयार करने के लिए आए प्लास्टिक के कंटेनर्स में आग लग गई। एचआर ऑफिस सहित गोदाम में रखे भारी मात्रा में कंटेनर्स जलकर खाक हो गए। बताया जा रहा है कि कार्यालय के कंप्यूटर्स आदि भी जल गए। मौके पर पंतनगर,अग्निशमन विभाग और सिडकुल सहित सात से अधिक गाड़ियों का उपयोग कर आग पर काबू पाया गया। सिडकुल के महाप्रबंधक मनीष बिष्ट ने घटना की जानकारी ली।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »