Monday, March 10, 2025

यहां पयर्टकों की लात घूंसों से हुई पिटाई

Share

भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड के नैनीताल में स्थानीय लोगों ने कुछ पर्यटकों पर अनैतिक मांग करने का आरोप लगाते हुए उनकी पिटाई कर दी। कुछ युवकों ने आरोपियों को लेटाकर बुरी तरह से पीटा।

नैनीताल की मॉल रोड में रविवार देररात कुछ युवाओं ने बाहर से आए लोगों को पीट दिया। आरोप है कि बाहर से आए लोग लड़की की अनैतिक मांग कर रहे थे। देखते ही देखते हमलावर युवकों ने लात घूंसे मारकर बाहर से आए युवकों को घायल कर दिया।

मॉल रोड में हुई इस घटना के बाद तमाशबीनों की भीड़ लग गई। पुलिस की गैर मौजूदगी में हंगामा काफी देर तक चलता रहा। कुछ समय बाद लोगों के कहने पर आरोपियों को जाने दिया गया और मामला बिना थाना पुलिस किए शांत हो गया। मारपीट में शामिल युवाओं ने आरोपियों को लेटा लेटाकर लात घूंसे मारे।

Read more

Local News

Translate »