भोंपूराम खबरी। उत्तरकाशी भटवाड़ी में रसोई गैस सिलिंडर से गैस लीक होने से एक घर में बड़ा धमाका हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि तीन दरवाजे टूटकर सड़क पर गिर गए। तेज आवाज से आसपास के भवन भी हिल गए।
घटना में एक महिला झुलस गई, जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। कमरे में रखा सारा सामान नष्ट हो गया। घटना के बाद पुलिस और नायब तहसीलदार जोशियाड़ा भी मौके पर पहुंची और नुकसान का आकलन कर रहे हैं ।