भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में लगातार गुलदार का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन नरभक्षी गुलदार किसी न किसी बच्चे या बुजुर्ग या महिला को अपना निवाला बना लेता है।
आज फिर जनपद पौड़ी में बुधवार को श्रीनगर क्षेत्र के कीर्तिनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत नौर में रहने वाली लक्ष्मी देवी पुरी ( 55 ) पत्नी स्व. राजेंद्र पुरी जंगल में घास लेने जा रही थी। इसी बीच जंगल में घात लगाए बैठे गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया। जिसमें महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
इस घटना के बाद ग्रामीण इकठ्ठा हो गए और वन विभाग को सूचना दी। इधर घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।