Wednesday, March 12, 2025

यहां अज्ञात वाहन की टक्कर में एक व्यक्ति की हुई मौत

Share

भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड से दुखद खबर सामने आ रही है यहां हुए एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई जबकि इस घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे शव विच्छेद ग्रह भेज दिया ।

मिल रही खबरों के अनुसार यह घटना जनपद उत्तरकाशी के तहसील डुण्डा क्षेत्र अन्तर्गत उदाल्का बैन्ड धनारी मोटर मार्ग पर देवीधार से स्कूटर नंबरup 07l -4714 अपने घर भटवाडी जा रहे एक स्कुटर सवार को एक अज्ञात वाहन के द्वारा टक्कर मारी दी इस दौरान इस घटना में एक व्यक्ति कि घटना स्थल पर ही मृत्यु हुई है तथा दूसरा घायल हुआ है जिसे उपचार हेतु 108 एम्बुलेंस के मृतक की पहचान दुर्गा प्रसाद भटट पुत्र श्री दन्तात्रेत उम्र 67 वर्ष निवासी ग्राम भटवाडी धनारी, डुण्डा, उत्तरकाशी इस घटना में श्रीमती माला देवी पत्नी श्री पवन दुर्गा प्रसाद भटट घायल उम्र 63 वर्ष निवासी ग्राम भटवाडी धनारी, डुण्डा, उत्तरकाशी गंभीर रूप में हुई है। पुलिस अज्ञात वाहन की ढूंढ खोज में जुटी हुई है

Read more

Local News

Translate »