भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। श्री दुर्गा यात्रा समिति द्वारा हिमांचल प्रदेश से माँ ज्वाला जी की ज्योति लाई गयी थी और पूरे नवरात्रों में भक्तों के दर्शनार्थ दुर्गा मंदिर में रखी गयी थी और आज नवरात्रों के बाद प्रातः काल 8 बजे पूरे विधि विधान ओर पूजा पाठ के बाद ज्वाला ज्योती को विदाई के दुर्गा मंदिर सभा की अध्य्क्ष श्री मति रेणु अरोरा , पंडित नवीन शास्त्री, कृष्ण मुरारी धीर ने माँ की ज्योति विसर्जन हेतु श्री दुर्गा यात्रा समिति के संयोजक ओर सदस्यों को सोपी। जिसे लेकर माता के भक्तो द्वारा माँ गर्जिया मंदिर रामनगर ले जाया गया है जहाँ पर माँ ज्वाला ज्योति जी को विसर्जित किया जायेगा। ओर भक्तो द्वारा गर्जिया मंदिर में मां के दर्शन किए जायेंगे।
आज विसर्जन में यात्रा के संयोजक वेद ठुकराल ,महंत राजीव ठक्कर , विक्की कक्कड़, अमित दुआ , ढोल मास्टर कुलबीर , राम राजदेव ,कृष्ण सुखीजा, नीतू अनेजा, बीना वर्मा ,आशा वर्मा, लड्डू गोपाल,वंश वर्मा ,अंजू यादव, गोदावरी शुक्ला, दुर्गा भवानी, शुभम, लव ,राघव, विकास आदि थे।
प्रवक्ता पवन गाबा पल्ली ने बताया की यात्रा को सम्पूर्ण होने पर 8 अक्टूबर को प्रातः 11बजे सवा कुन्तल खीर का प्रशाद दुर्गा मंदिर में बांटा जायेगा सभी माँ भक्त अवश्य प्रशाद ग्रहण करे।