भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड में कोरोना के मामले एक बार फिर से इजाफा हुआ है। कोरोना की खतरे की घंटी बज रही है। बीते दिन के मुकाबले कोरोना के मामलें तेजी से बढ़ रहे है। 24 घंटे के भीतर राज्य में 200 करीब नए मामले सामने आए है। जिसमें जहां देहरादून में सबसे ज्यादा केस है तो वहीं पहाड़ों की रानी मसूरी में भी एक साथ 10 नए केस मिलने से हड़कंप मच गया है। बढ़ते मामले स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा रहे है। सावधानी बरतने की अपील की गई है।बुधवार को दो मरीजों की मौत हुई है। 189 केस सामने आए है। मसूरी में भी लंबे समय के बाद कोरोना पॉजिटिव के मामले बढ़े हैं। यहां वुडस्टॉक स्कूल क्षेत्र में 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय प्रशासन ने क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने की कवायद शुरू कर दी है। वहीं, सभी कोरोना मरीजों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। प्रदेश में फिलहाल 750 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि मंगलवार को प्रदेश में 666 सक्रिय मरीज थे।