भोंपूराम खबरी। चीन, जापान, अमेरिका, दक्षिण कोरिया उन देशों में शामिल हैं, जहां कोरोना महामारी ने पलटवार किया है। चीन में सबसे ज्यादा हालत खराब है। यहां से ताजा खबर यह है कि बड़े शहरों में रोज रिकॉर्डतोड़ मरीज सामने आ रहे हैं। अब सरकार ने आंकड़े छिपाना भी शुरू कर दिया है। आशंका जताई जा रही है कि चीन में अभी कोरोना की इस लहर का पीक नहीं आया है। जनवरी में वहां हाहाकार मच सकता है। इस बीच, भारत में राज्य सरकारों ने एहतियाती कदम उठाना शुरू कर दिया है।
भारत में भी धीरे-धीरे मास्क पहनना अनिवार्य हो रहा है। क्रिसमस पर हिमाचल प्रदेश में बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने के बाद राज्य सरकार ने कोविड प्रतिबंध लागू कर दिए हैं और फेस मास्क अनिवार्य कर दिया है। इसका पालन नहीं करने वालों पर अर्थदंड की कार्यवाही की जा रही है। इसी तरह गुजरात में नर्मदा के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी एवं अन्य पर्यटन आकर्षण स्थलों पर आने वाले सभी आगंतुकों को मास्क पहनना एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य कर दिया गया है।
यूपी से खबर है कि लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ने फेस मास्क अनिवार्य कर दिया है। बिना मास्क के प्रवेश नहीं मिलेगा। यहां अधिकारियों, कर्मचारियों, मरीजों और छात्रों को मास्क पहनना अनिवार्य है। तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यन ने रविवार को कहा कि तमिलनाडु ने कभी भी कोविड-19 नियमों में ढील देने की घोषणा नहीं की और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना चाहिए। चीन में सरकार ने कोरोना मरीजों के आंकड़े जारी करना बंद कर दिया है। इसके बावजूद पड़ोसी देश डराने वाली खबरें आ रही हैं। चीन के झेजियांग शहर में रोज एक लाख मरीज सामने आ रहे हैं। शंघाई के पास स्थित इस औद्योगिक प्रांत में आने वाले दिनों में मरीजों की संख्या दोगुनी होने की आशंका है।