भोंपूराम खबरी। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष एक कथित अश्लील ऑडियो क्लिप के चलते विवादों में घिर गए हैं। ऑडियो में अनीस अंसारी को महिला नेत्री से गाली-गलौज और अश्लील भाषा का प्रयोग करते हुए सुना जा रहा है। इसमें वह महिला से कह रहे हैं, “मुझे 72 नहीं, सिर्फ दो हूर ही काफी हैं।” इस ऑडियो के वायरल होते ही भाजपा में बरेली से लेकर लखनऊ तक हड़कंप मच गया।
सूत्रों के मुताबिक, इस ऑडियो में दावा किया जा रहा है कि आवाज अनीस अंसारी की है, जो भाजपा में हलचल का कारण बन गया है। मामले के तूल पकड़ने के बाद अनीस अंसारी ने खुद ही भाजपा के महानगर अध्यक्ष को पत्र सौंपकर पद से मुक्त करने की मांग की है। हालांकि, शुक्रवार देर रात तक पार्टी ने इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है।
यह विवाद तब शुरू हुआ जब अनीस अंसारी ने 10 अक्तूबर को महिला नेत्री फरहा मुस्कान के खिलाफ हनीट्रैप का आरोप लगाते हुए बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इसके एक दिन बाद, अनीस ने बिथरी थाने में दो यूट्यूबर के खिलाफ भी महिला के उत्पीड़न के आरोप में मुकदमा दायर किया था। लेकिन अब वायरल हुए ऑडियो ने अनीस अंसारी की छवि को बड़ा धक्का पहुंचाया है।
ऑडियो में अनीस अंसारी कथित तौर पर फरहा मुस्कान से कह रहे हैं, “हम अपनी बातों के बादशाह रहे हैं, पहले वाले को इस्तीफा दे, अभी करूंगा निकाह, और अगर लखनऊ चलोगी तो मौज करोगी।” इसके बाद फरहा मुस्कान ने भी एक वीडियो जारी कर अनीस अंसारी पर गंभीर आरोप लगाए, जिसमें उन्होंने दावा किया कि अनीस ने शादी का झांसा देकर उनका तलाक करवा दिया, और अब वह उन्हें छोड़ चुका है।
इस विवाद के बाद अनीस अंसारी ने अपनी सफाई दी है। उन्होंने कहा कि वायरल हुआ ऑडियो पूरी तरह से फर्जी है और उनकी आवाज की नकल की गई है। उनका कहना था, “मैंने उस महिला की मदद जरूर की थी, लेकिन हमारे बीच किसी भी तरह का व्यक्तिगत संबंध नहीं है। यह सब मुझे बदनाम करने की साजिश है, और मैं ऑडियो की जांच के लिए तैयार हूं।”