रूद्रपुर। भाजपा नेता के पुत्र पर फायरिंग झोंकने पर आवास-विकास पुलिस ने नामजद अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी गयी सूचना के मुताबिक जगतपुरा निवासी भाजपा जिला मंत्री राधेश शर्मा का पुत्र पवन शर्मा बीती शाम बाजार से घर की ओर जा रहा था। तभी आवास विकास बाजार के पास उस पर एक व्यक्ति ने फायर झोंक दिया। जिससे पवन शर्मा बाल बाल बच गया। मामले मे राधेश शर्मा ने पुलिस को तहरीर पर पुलिस ने मालवीय नगर निवासी प्रबल जौहरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। आरोप है कि पूर्व में भी प्रबल जौहरी पवन शर्मा के साथ मारपीट कर चुका है और उसे जान से मारने की धमकी भी दे चुका है।