भोंपूराम खबरी, रूद्रपुर। जिला चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक के खिलाफ भाईचारा एकता मंच ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। साथ ही चिकित्सा अधीक्षक पर कार्यवाही की मांग की।
गुरूवार को भाईचारा एकता मंच के दर्जनों कार्यकर्ता मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर एकत्रित हुए और जिला चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होने कहा कि जिला चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक का मरीजो व तीमरदारो के प्रति व्यवहार अच्छा नहीं है। यह ही नहीं अस्पाताल में अवस्थाएं व्याप्त है। अस्पाताल में मिलने वाली सुविधाओं के नाम पर कर्मचारी लोगो से पैसा एठते है। साथ ही इसकी शिकायत चिकित्सा अधीक्षक से करने पर कोई कार्यवाही उनके द्वारा नहीं की जाती है। उन्होने चिकित्सा अधीक्षक पर कार्यवाही की मांग की। वही मौके पर पहुंचे सीएमओं डा. देवेन्द्र पंचपाल ने भाईचारा एकता मंच के सदस्यों को समझाते हुए कार्यवाही की आश्वासन दिया। संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार, संस्थापक सौरभ गंगवार, प्रदेश अध्यक्ष अवतार सिंह बिष्ट, जिलाध्यक्ष सुमन पन्त, महानगर अध्यक्ष महेश गंगवार, महिला महानगर अध्यक्ष शीला चौधरी, जिला महामंत्री बबली रस्तोगी, प्रवीण खान, सुमित्रा, संगीता, अनीता, कुसुम, शिवचंद यादव, नन्ही देवी, रेनू, सीमा, रीना आदि लोग मौजूद थे।