8.6 C
London
Wednesday, January 15, 2025

बोतल में पेट्रोल न देने पर बाइक सवार युवकों ने की पेट्रोल पंप कर्मचारी से मारपीट

- Advertisement -spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,रामनगर।नेशनल हाईवे 309 शिव लालपुर चुंगी के समीप स्थित सिंगल ऑटोमोबाइल्स पेट्रोल पंप पर कुछ बाइक सवार युवकों ने कर्मचारी द्वारा बोतल में पेट्रोल ना देने के बाद जमकर उत्पात मचाया इतना ही नहीं कर्मचारी के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट भी की घटना के विरोध में गुरुवार को रामनगर के सभी पेट्रोल पंपों पर सेल्समैनो ने पम्प को बंद करते हुए अपनी हड़ताल शुरू कर दी है। गौरतलब है कि सारा विवाद बाइक सवार युवकों को पम्प कर्मचारी द्वारा बोतल में पेट्रोल देने से मना कर दिया।पम्प कर्मचारी का आरोप है कि युवकों ने कुछ ओर अपने साथियों के साथ मिलकर गाली गलौच करते हुए केबिन में घुस कर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।युवक मारपीट करने के बाद फरार हो गये।यह सारी घटना पेट्रोलपम्प पर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गयी।कर्मचारियों ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि पेट्रोल पंपो पर तैनात सभी सेल्समैन अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं इसलिए उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए वहीं कर्मचारियों ने ऐलान किया है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी वही मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि इस मामले में पंप स्वामी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »