Saturday, December 27, 2025

बेटी बचाओ बेटी पढाओ कार्यशाला का हुआ आयोजन

Share

भोंपूराम खबरी,नैनीताल। ब्लाक सभागार धारी के विकास परियोजना धारी के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसको मुख्य अतिथी विधायक भीमताल राम सिंह कैडा रहें। साथ ही विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख श्रीमती आशा रानी के साथ  S.D.M धारी, तहसीलदार धारी, B.D.0 परियोजना अधिकारी के साथ सभी सम्मानित जिला कार्यक्रम बाल विकास साथ सभी सम्मानित  जनप्रतिनिधी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुपरवाईजर श्रीमती बबली हुसैन  द्वारा किया गया।  कार्यक्रम में विभाग के द्वारा महालक्ष्मी किट, बेबी किट, स्वच्छता किट, इसके साथ बेटियों की पहचान नेम प्लेट के रूप में की गयी। साथ ही विभाग की  विभिन्न जानकारियां दी गई।

Read more

Local News

Translate »