भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। दशहरा के मौके पर गांधी पार्क में राम-रावण युद्ध के साथ रावण,मेद्यनाथ और कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया गया। इसके अलावा शहर के कई स्थानों पर पुतलों का दहन किया गया। जिससे पूरा शहर आस्था के सरा बोर में डूब गया और श्रीराम के उदघोष से गांधी पार्क गुंज उठा। इसके अला वा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने बैरिकेटिग लगाकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए थे।
बुधवार की शाम ढलते ही पांच बजे से गांधी पार्क में लोगों की आवाजाही शुरू होने लगी और साढे छह बजे पूरा मैदान भीड़ से भर गया। मौका था अ सत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक दशहरा पर्व का। इस दौरान लक्ष्मी नारा यण मंदिर से राम और रावण की सेना ने कूच किया और युद्ध करते-करते गांधी पार्क प्रांगण में पहुंचे। जिसे देखकर लोगों की आस्था को ऊर्जा मिली और जयश्रीराम के जयकारे लगने शुरू हो गए। मंच पर जैसे ही राम और रावण का युद्ध अंतिम दौर पर था। तो विभीषण ने रावण की मृत्यु कैसे होगी का संदेश देकर राम को अवगत कराया। जिस पर राम ने रावण की नाभि पर तीर मारकर रावण का अंत किया और पुतलों पर तीर चलाकर रावण, मेद्यनाथ और कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया। पटाखों और आतिशबा जी की गुंज के साथ ही हजारों की तादाद में मौजूद लोग आस्थों के सरा बोर में डूब गए। इसके अलावा इंदिरा कालोनी स्थित शिव नाटक क्लब के अलावा भूरारानी में रावण,मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतलों का दहन कि या गया।