भोंपूराम खबरी। बिहार के बक्सर में रेल हादसा हुआ है। यहां मगध एक्सप्रेस पटरी से उतर गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मगध एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंट गई है। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने इसकी एक वीडियो जारी की है। पीटीआई ने बताया है कि ट्रेन बक्सर-डीडीयू-पटना रेल सेक्शन पर पटरी से उतरी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मगध एक्सप्रेस ट्रेन का जो रैक हादसा का शिकार हुआ है, वह नई दिल्ली से पटना जा रहा था। ट्रेन संख्या 20802 जैसे ही सुबह ग्यारह बजे डुमरांव रेलवे स्टेशन से चली थी और करीब 11 बजकर 06 मिनट पर जब यह ट्रेन टुड़ीगंज स्टेशन से आगे बढ़ी, तभी हादसा हो गया।