Friday, July 25, 2025

बिंदुखेड़ा के संदीप ने जीते गोल्ड और रजत पदक

Share

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। हरिद्वार में उत्तराखंड पॉवरलिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में शहर के निकटवर्ती व छोटे से गाँव बिंदुखेड़ा के संदीप सिंह ने पॉवरलिफ्टिंग में भाग लेते हुए डेड लिफ्ट में स्वर्ण और बेंच प्रेस में रजत पदक हासिल करते हुए जिले का नाम रोशन किया है।

हरिद्वार में आयोजित पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 70-80 किलो वर्ग में संदीप सिंह ने डेड लिफ्ट में 165 अंको के साथ स्वर्ण और बेंच प्रेस में 85 अंक हासिल कर रजत पदक हासिल किया। संदीप का कहा कि वह खुद को बेहतर बनाने के लिए लगन के सथ कड़ी मेहनत कर रहे है। संदीप इसी खेल में मेहनत के दम पर एक नया मुकाम हासिल करना चाहते है। साथ ही युवाओं को इस खेल में अपना भविष्य बनाने के लिए प्रेरित करते है।

Read more

Local News

Translate »