भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। बाल श्रम रोकथाम के लिए श्रम प्रवर्तन अधिकारी बलराम सिंह के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने छापेमार कार्रवाई करते हुए कई दुकानों का औचक निरीक्षण किया इस दौरान ट्रांजिट कैम्प में एक दुकान पर 11 साल का बालक काम करता पाया गया जिस पर दुकानदार के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करते हुए अभियोग पंजीकृत कराया गया जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में बीते दिवस टीएफ द्वारा बाल सर्वेक्षण अभियान चलाया गया।
जिसके तहत श्रम प्रवर्तन अधिकारी बराल सिंह ने पुलिस कांस्टेबल ममता मेहरा, चाइल्ड लाईन की केस वर्कर दीपा मेहरा, रेखा अधिकारी, एनजीओ आईएसटी की मीरा कुमारी, रहीस अहमद के साथ ट्रांजिट कैम्प मेन मार्केट स्थित कई दुकानों में औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान दुकानदारों में हड़कम्प मचा रहा निरीक्षण की कार्रवाई के दौरान बजरंग ऑटो सर्विस में 11 साल का एक बालक काम करता मिला जिस पर दुकान स्वामी पुष्पेन्द्र के खिलाफ केस दर्ज करने की कार्रवाई की गयी।
श्रम प्रवर्तन अधिकारी बलराम सिंह ने कहा कि बाल श्रम अपराध है। कोई भी प्रतिष्ठान स्वामी नाबालिग बच्चों से काम नहीं करा सकता ऐसा पाये जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी उन्होंने कहा कि बाल श्रम में पकड़े जाने पर दुकानदार को छह माह की जेल और बीस से पचास हजार रूपये तक के जुर्माने की सजा हो सकती है।।