भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है भारतीय जनता पार्टी ने बागेश्वर में होने वाले उप चुनाव के लिए प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है।
भाजपा ने आगामी विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।जिसमें उत्तराखंड में बागेश्वर विधानसभा से पार्वती दास चुनाव लड़ेंगी। तो वहीं उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा से दारा सिंह चौहान चुनाव लड़ेंगे जबकि केरल के पुथुपल्ली विधानसभा से लिनजिनलाल जी चुनाव लड़ेंगे। बागेश्वर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने किया अपने प्रत्याशी का नाम, कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधन के बाद खाली हुई थी बागेश्वर विधानसभा सीट बीजेपी ने चंदन राम दास की पत्नी को बनाया अपना प्रत्याशी,पार्वती दास का नाम हुआ फाइनल पैनल में 3 लोगों का नाम था शामिल ।
आपको बताते चलें उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री व स्वर्गीय चंदन राम दास के निधन के बाद से बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने थे। बीते 8 अगस्त को चुनाव आयोग ने विधानसभा उपचुनाव की तारीख का ऐलान किया था।
बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव का कार्यक्रम
➡️ 10 से 17 अगस्त के बीच होगा नामांकन।
➡️ 21 अगस्त नाम वापसी की अंतिम तारीख।
➡️ पांच सितंबर को होगी वोटिंग।
➡️ आठ सितंबर को होगी मतगणना।