भोंपूराम खबरी। भारत ने पेरिस ओलिंपिक में छठा मेडल जीत लिया है। रेसलर अमन सहरावत ने फ्री-स्टाइल 57kg कैटेगरी में प्यूर्टो रिको के डरलिन तुई क्रूज को 13-5 से हराया। अमन पहले दौर के बाद 6-3 से आगे रहे। फिर दूसरे राउंड में 7 अंक लेकर मैट पर अपना दबदबा बनाया।
जीत के बाद अमन ने कहा- यह मेडल माता-पिता और पूरे देश को समर्पित है। उन्होंने 11 साल की उम्र में माता और
•
•
पिता को खो दिया था और मौसी के पास रहने लगे।
खास बातें…
भारत ने पेरिस ओलिंपिक में रेसलिंग का पहला मेडल जीता है। यह छठा मेडल है।
रेसलर्स ने भारत को लगातार 5वें ओलिंपिक में मेडल दिलाया है।
भारतीय रेसलर्स ने लगातार 5वें ओलिंपिक में मेडल दिलाया
भारतीय पहलवानों ने लगातार 5वें ओलिंपिक गेम्स में भारत को मेडल दिलाया है। हमारे पहलवान 2008 के बाद से ओलिंपिक मेडल जीतते आ रहे हैं। इस मेडल के साथ भारतीय टीम एक सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी है।
इस खेल का पहला मेडल 1952 में केडी जाधव ने दिलाया था। तब से अब तक भारत रेसलिंग में 8 मेडल जीत है। इनमें 2 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज शामिल हैं