3.9 C
London
Wednesday, February 5, 2025

पुलिस की मौजूदगी में हुआ ब्लॉक प्रमुख की पत्नी का अंतिम संस्कार

- Advertisement -spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,जसपुर। कुमाऊं पुलिस उपमहानिरीक्षक नीलेश आनंद भरणे से वार्ता के बाद ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरताज सिंह भुल्लर की पत्नी का भरतपुर स्थित उनके फार्म हाउस पर सिख रीति-रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से ब्लॉक प्रमुख की पत्नी को विदाई दी। इस दौरान उधम सिंह नगर फोर्स के अलावा जनपद नैनीताल की फोर्स के अलावा रैपिड एक्शन फोर्स पीएससी आईआरबी एवं कुमाऊ के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

भाजपा के ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख गुरताज भुल्लर की पत्नी की गोली लगने से मौत उत्तर प्रदेश पुलिस की नासमझी के कारण हुई है। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा उत्तराखंड पुलिस को बिना सूचना दिए दबिश देना कहां तक उचित है? इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पचास हजार के इनामी अपराधी ग्राम रतूपुरा ठाकुरद्वारा निवासी खनन माफिया जफर को गिरफ्तार करने आयी थी बताया गया है। कि ठाकुरद्वारा एस.डी.एम और खनन अधिकारी के साथ मारपीट की गई थी, जिसमें पुलिस ने करीब 150 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। कुछ दिन पूर्व उत्तर प्रदेश पुलिस ठाकुरद्वारा द्वारा द्वारा और एस.ओ.जी को सूचना मिली कि एक खनन माफिया जिस पर 50 हजार का इनाम छुपा हुआ मुरादाबाद का इनामी बदमाश जफर के खिलाफ उत्तर प्रदेश के ठाकुरद्वारा थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं। एनएच 74 में कुंडा थाने के सामने कई घंटे से लगा रहा जाम, गदरपुर विधायक अरविंद पांडे, पूर्व सांसद बलराज पासी, काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं डॉक्टर नीलेश आनंद भरणे, एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी आदि रात्रि में ही घटनास्थल पर पहुंच गए थे।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »