भोंपूराम खबरी। धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस ने नगरपालिका अध्यक्ष हरीश दुबे, पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी नवतेज पाल सिंह समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।सचिन अरोरा पुत्र जगदीश लाल अरोरा निवासी वकर्ड सात सितारगंज ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि रमेश अरोरा पुत्र प्यारे लाल अरोरा एवं ममता अरोरा पत्नी रमेश अरोरा, निवासी वार्ड नंबर-7, सितारगंज, जिला ऊधमसिंहनगर के साथ मिलकर मैसर्स जगदम्बा एग्रो सीड्स भिखारीपुर रोड, ग्राम मझोला, तहसील खटीमा के नाम से एक फर्म पार्टनरशिप फर्म बनाई गई थी। फर्म के नाम से एक राईस मिल खोली गई। फर्म बनाने के कुछ वर्ष पश्चात उसके पार्टनर नियमानुसार संचालन नहीं कर रहे थे।
इस सम्बन्ध में प्रार्थी के द्वारा अपने फर्म पार्टनर्स को कहा गया तो दोनों उससे अभद्र व्यवहार करने लगे। जिससे उसका अपनी फर्म पार्टनरशिप विवाद रहने लगा। विवाद समाप्त करने के लिए उसने अपने पार्टनरों से एक लिखित समझौतानामा छह मई 2018 को गवाहों के समक्ष बनवाया। समझौतेनामे के अनुसार छह मई 2018 के पश्चात फर्म के समस्त लेन-देन बैंक और अन्य सभी जिम्मेदारी पार्टनर्स की होगी तथा फर्म का भवन का मालकागजात प्रार्थी के नाम दर्ज हैं, इसलिए पार्टनर्स उक्त भूमि एवं भवन के एवज में उसे एक करोड़ चालीस लाख रुपये अदा करेंगे।