6.7 C
London
Thursday, February 6, 2025

देखिए वीडियो: शख्स ने यूं डिब्बे से बुझाई खतरनाक सांप की प्यास

- Advertisement -spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। एक प्यासे कोबरा को पानी पिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मध्यप्रदेश के शिवपुरी में एक मकान से रेस्क्यू किए जाने के बाद जब सर्पमित्र ने सांप को प्यासा पाया, तो उसने डिब्बे से पानी पिलाकर उसकी प्यास बुझाई।

 

सोशल मीडिया पर एक प्यासे कोबरा को पानी पिलाने का वीडियो सामने आया है, जिसे एक ग्रामीण के मकान से रेस्क्यू किया गया था. सर्पमित्र ने जब सांप को प्यासा पाया, तो उसने फौरन डिब्बे से पानी पिलाकर उसकी प्यास बुझाई. ये देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि कोबरा इतना प्यासा था कि वह अपनी जगह से टस से मस नहीं हुआ और गटगट करके पानी पीता रहा. यह वीडियो मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले की नरवर तहसील का है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बीते दिनों नरवर तहसील के गांव शेरगढ़ में जब कल्लू शर्मा नाम के एक शख्स के घर में कोबरा निकला, तो घरवाले घबरा गए. इसके बाद लोगों ने फौरन सर्पमित्र को इसकी सूचना दी. जिसके बाद सर्पमित्र सलमान पठान शेरगढ़ पहुंचे. करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद कोबरा काबू में आया. सर्पमित्र सलमान पठान ने जब कोबरा का रेस्क्यू किया, तब वो प्यासा था. उन्होंने जंगल में सांप को छोड़ने से पहले डिब्बे से उसे पानी पिलाया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्यासे कोबरा का वीडियो वायरल, सर्पमित्र ने ऐसे बुझाई प्यास… घटना मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले की है।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »