भोंपूराम खबरी, रामनगर – दुनिया भर में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का भारी बारिश के बीच बाघ और हाथियों के आमने-सामने का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हाथियों को देखकर वनराज बाघ दुबकता नज़र आ रहा है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो कॉर्बेट के ढिकाला जॉन का है। हालांकि कॉर्बेट के अधिकारियों ने वीडियो के ढिकाला के होने की पुष्टि नहीं की है।
वायरल वीडियो के अनुसार, जंगल में हाथी की हुंकार सुनकर रास्ते से गुजर रहा बाघ अलर्ट हो गया। इसके बाद बाघ दुबकर हाथियों के झुंड के जाने का इंतज़ार करने लगा। हाथियो के जाने के बाद बाघ उठकर अपने तय रास्ते में जाने लगा। कॉर्बेट के वार्डन अमित ग्वासकोटी ने बताया कि बाघ और हाथी का एक वीडियो मिला है। वीडियो कॉर्बेट का ही इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।