3.9 C
London
Tuesday, January 21, 2025

दक्षिण कोरिया में बड़ा विमान हादसा, रनवे पर फिसला प्लेन, 28 की मौत

- Advertisement -spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। अजरबैजान विमान हादसे के बाद अब साउथ कोरिया में एक बड़ा प्लेन क्रैश (South Korea Plane Crash) हुआ है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, दक्षिण कोरिया के मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 175 यात्रियों और 6 चालक दल के सदस्य विमान में सवार थे. लैंडिंग के दौरान प्लेन रनवे पर फिसलकर एक दीवार से टकरा गया. इस हादसे में अब तक 28 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है. कुछ ही सेकंड में मुआन एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. रेस्क्यू और फायर ब्रिगेड टीम एक्शन में है.

लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा

योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, जेजू एयरपोर्ट का यह विमान थाईलैंड से वापस लौट रहा था जब लैंडिंग के दौरान हादसा (Plane Crash) हुआ. मुआन एयरपोर्ट की ओर से दी जानकारी में कहा गया है कि आग बुझाने का काम पूरा हो गया है. मलबा हटाने और रेस्क्यू का काम अभी चल रहा है.फायर ब्रिगेड टीम का कहना है कि इस हादसे में घायल कुछ लोगों की हालत गंभीर है. मृतकों की संख्या आने वाले दिनों में बढ़ सकती है.

दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मोक ने विमान हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि बचाव कार्यों के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है. घायलों के उपचार के लिए भी सारी व्यवस्था कर रहे हैं. फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है. अधिकारियों का अनुमान है कि पक्षी के टकराने की वजह से शायद विमान के लैंडिंग गियर में कुछ खराबी आने की वजह से यह हादसा हुआ होगा. फिलहाल रेस्क्यू का काम जारी है.

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »