9.5 C
London
Thursday, November 14, 2024

जैन ग्लोबल स्कूल में वार्षिक ‘खेलकूद दिवस’ में विद्याथियों ने दिखाया दमखम

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी।  जैन ग्लोबल स्कूल रुद्रपुर में बाल दिवस के अवसर पर वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन किया गया।विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट करते हुए मुख्य अतिथि श्री नागेन्द्र प्रसाद शर्मा जी को सलामी दी।

स्पोर्ट्स मीट के दौरान खेल मैदान पर खिलाड़ियों में जबरदस्त ऊर्जा का संचार देखने को मिला। खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ – साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।

जिनमें डंबल ड्रिल, जुम्बा डांस, समूह गीत और बॉस्केटबॉल डांस ने भी दर्शकदीर्घा से खूब वाहवाही लूटी। इस वार्षिक खेलकूद दिवस का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री नागेंद्र प्रसाद शर्मा क्रीड़ा अधिकारी’ कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल , विद्यालय के चेयरमेन श्री पुष्कर राज जैन, रूद्रपुर एवम् किच्छा विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाचार्य श्री दीपक गुप्ता ने मशाल प्रज्ज्वलित कर किया। प्रधानाचार्य ने हाऊस प्रतिनिधियों को शपथ दिलाकर प्रतियोगिता को आरम्भ करने की विधिवत घोषणा की। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने मैदान में प्रतिद्वन्द्वी को परास्त करने की जद्दोजहद करते हुए विभिन्न वर्गों के मुकाबलों में टीम भावना के साथ ही अपने अन्दर छिपी खेल प्रतिभा को खुलकर अभिव्यक्त किया। इस मौक़े पर अभिभावको ने भी खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि श्री नागेंद्र प्रसाद शर्मा जी ने विद्यार्थियों को खेल के प्रति जागरूक करते हुए खेलो के फायदे से अवगत कराया और खेल भावना के साथ खेलने को प्रोत्साहित किया। विद्यालय के चेयरमैन श्री पुष्कर राज जैन जी ने सभी अभिभावको का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित करने का आश्वासन दिया।

प्रधानाचार्य श्री दीपक गुप्ता ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ -साथ खेलकूद गतिविधियों में भी संलग्न रहना चाहिए।खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं, जो हमारे शारीरिक और मानसिक विकास में मदद करते हैं। खेल हमें अनुशासन, संघर्ष, और टीमवर्क की भावना सिखाते हैं।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »