भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। मेयर के निरीक्षण और आश्वासन के बावजूद कृष्णा विहार और बालाजी पुरम कॉलोनी के लोग जलनिकासी की उचित व्यवस्था न होने से परेशान है। आक्रोशित कालोनीवासियों ने अपनी समस्या को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। इसके बाद एसडीएम विशाल मिश्रा को ज्ञापन सौंपकर कॉलोनीवासियों ने तत्काल समस्या से निजात दिलाने की मांग की।
कालोनीवासी जल निकासी की समस्या से काफी समय से परेशान है। उनके मुताबिक बीते दिनों नगर निगम के मेयर रामपाल सिंह के निरीक्षण के बावजूद सभी लोगो को गंदे पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। लोगो ने बताया कि वनखंडी फेस -4 स्थित दोनों कालोनियों में बारिश का गंदा पानी फुलसुंगा की तरफ से खोल दिया जाता है। साथ ही नाली की व्यवस्था न होने से सड़कों पर पानी भर जाता है जिससे सड़के भी क्षतिग्रस्त हो रही है। एसडीएम मिश्रा ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान आशाराम, संगीता, पिंकी वर्मा, मीना बिष्ट, हेमा बिष्ट, विनीता और प्रेमा मेहता आदि मौजूद रहे ।