भोंपूराम खबरी। गुजरात में विक्रम संवत 2079 की 26 अक्तूबर से शुरुआत हो गई। आज गुजराती लोग नव वर्ष मना रहे हैं। इस मौके पर पीएम मोदी गृह मंत्री अमित शाह व राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने गुजरात के लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजराती नव वर्ष (Gujarati New Year 2022) के अवसर पर गुजरात के लोगों को बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने गुजराती में ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि सभी गुजरातियों को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं। आज से शुरू होने वाला नया साल आपके जीवन को रोशन करे और आपको प्रगति के पथ पर ले जाए।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने भी गुजराती नव वर्ष की बधाई दी। राहुल ने कहा कि गुजरात के मेरे सभी भाई-बहनों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। आने वाला साल आप सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि ले कर आए और गुजरात को प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ाए।