
भोंपूराम खबरी। आम आदमी पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 20 सीटों पर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। कांग्रेस के साथ गठबंधन की चर्चाओं के बीच पार्टी ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी ने कांग्रेस के 11 उम्मीदवारों के सामने अपने प्रत्याशी खड़े कर दिए हैं। पार्टी ने रोहतक से बिजेंद्र हुड्डा को प्रत्याशी घोषित किया है। वहीं नारायणगढ़ से गुरपाल सिंह प्रत्याशी घोषित किए गए हैं।




