भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। रुद्रपुर स्थित एक निजी स्कूल के सभागार में क्रॉनिक पेनक्रिएटाइटिस रोग की स्वदेशी चिकित्सा नामक पुस्तक का विमोचन किया गया इस दौरान भारत सरकार नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार मौजूदगी में उनके द्वारा पुस्तक का विमोचन किया गया इस मौके पर पद्मश्री से सम्मानित वैद्य बालेंदु प्रकाश पुत्र स्वर्गीय पिता वैद्य चंद्रप्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि पेंक्रियाटाइटिस एक बहुत ही घातक बीमारी है जिसका समय से उपचार होना बहुत जरूरी है वैद्य बालेंदु ने बताया कि वर्ष 1997 से मार्च 2021 तक 1111 चिकित्सा प्राप्त मरीजों के आंकड़ों को प्रस्तावित पुस्तिका में बखूबी से पेश किया गया है एवं कई महत्वपूर्ण हस्तियों ने वैध वैद्य बालेंदु प्रकाश की इस असाध्य माने जाने व वाले रोग की आयुर्वेद से इलाज करने की सहारना करते हुए पुस्तिका के लिए संदेश भी भेजे हैं जिन को लिपिबद्ध कर क्रॉनिक पेनक्रिएटाइटिस पुस्तिका में प्रकाशित किया गया है इस अवसर पर तमाम गणमान्य अतिथि मौजूद रहे |