भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। नगर निगम मेयर पद की सीट सामान्य होने के बाद बीते रोज भाजपा के तीन पर्यवेक्षकों के समक्ष मेयर पद हेतु 19 लोगों द्वारा अपना दावा पेश किया गया। इन नामों में क्षेत्र के उद्योगपति हरीश मुंजाल का नाम आने के बाद अन्य दावेदारों की धड़कने तेज हो गई है और क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गरम है। गत दिवस निकाय चुनाव को लेकर भाजपा के तीन पर्यवेक्षकों द्वारा 110 से अधिक जिला और नगर कार्यकारिणी के साथ-साथ मोर्चा और मण्डल अध्यक्षों से राय शुमारी करते हुये उनकी राय जानी गई थी।
सूत्र बताते है कि पर्यवेक्षकों द्वारा इनमें से 3 या 5 मजबूत दावेदारों का एक पैनल बनाते हुये उसे हाईकमान के पास भेजा जायेगा। मेयर पद हेतु विकास शर्मा, अनिल चौहान,भारत भूषण चुघ, एड. दिवाकर मांडेय, धीरेन्द्र मिश्रा, उत्तम दत्ता, मानस जायसवाल,राजकुमार साहा, रजनी रावत, रश्मि रस्तोगी, प्रेमलता सिंह,केके दास, नत्थू लाल गुप्ता,तरूण दत्ता, मधु राय,वेद ठुकराल,यशपाल घई, घनश्याम द्वारा अपना दावा पेश किया गया जबकि उद्योगपति हरीश मुंजाल की ओर से उनके पुत्र ने पर्यवेक्षकों के समक्ष दावा पेश किया।
मुंजाल की दावेदारी के बाद से ही भाजपा के भीतर अन्य दावेदारों के चेहरे मायूस हो गये है। पहले अंदाजा लगाया जा रहा था कि भाजपा जमीन से जुड़े किसी सक्रिय कार्यकर्ता को टिकट देते हुये मैदान में उतारेगी। लेकिन मेयर पद के दावेदारों में उद्योगपति हरीश मुंजाल का नाम आने से अन्य दावेदारों को झटका लगा हुआ है। मुंजाल की गिनती मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खास लोगों में होती है। मुंजाल समाजसेवा में भी अग्रणीय भूमिका में रहते है जिसके चलते एकाएक मेयर पद के दावेदारों में उनका नाम आने से भाजपा के अन्य दावेदारों की धड़कने तेज हो गई है। मेयर पद पर अपना दावा मजबूत मानने वाले दावेदार भी मुंजाल के दावे के बाद असमंजस में दिख रहे है और दबी जुबान से इसका विरोध कर रहे है। कुछ दावेदारों का कहना है कि 10 वर्षो बाद रूद्रपुर नगर निगम को सामान्य की श्रेणी में रखा गया है इसलिये हाईकमान को जमीन से जुड़े और सक्रिय कार्यकर्ता को ही मेयर पद पर अपना प्रत्याशी घोषित करना चाहिये ताकि कार्यकर्ताओं को सम्मान मिल सके।
मेयर पद पर उद्योगपति हरीश मुंजाल की दावेदारी के बाद भाजपा में ही नही बल्कि अन्य दलों में भी हलचल तेज है और जनता के बीच भी चर्चाओं का बाजार गरम है। भाजपा के भीतर भी बगावत की चिंगारी को भड़काने का काम तेज हो चुका हैं। बहरहाल पर्यवेक्षकों द्वारा राय शुमारी के बाद मेयर पद पर प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया तेज कर दी है। सूत्रों की माने तो 19 दावेदारों में से 7 नामों पर पर्यवेक्षकों द्वारा विचार किया जा रहा है इन नामों में से 3 या 5 नामों का एक पैनल बना भाजपा मुख्यालय भेजा जायेगा। पर्यवेक्षकों द्वारा पैनल में भेजे गई नामों पर भाजपा हाईकमान द्वारा विचार करने के पश्चात ही प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया जायेगा।