भोंपूराम खबरी। क्रीड़ा विभाग कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर के क्रीड़ांगन में कुमाऊं विश्वविद्यालय की महिला कबड्डी टीम के चयन हेतु ट्रायल लिया गया।
कुमाऊं विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ नागेंद्र शर्मा ने बताया कि उक्त चयन ट्रायल में कुमाऊं विश्वविद्यालय से संबद्ध राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सितारगंज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी भीमताल परिसर डीएसबी परिसर नैनीताल लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय हल्दुचौर और राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर तथा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर सहित आठ महाविद्यालयों की कबड्डी प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया डॉ शर्मा के अनुसार उक्त चयन ट्रायल में 12 खिलाड़ियों का चयन किया गया है जो कुमाऊं विश्वविद्यालय की टीम में चयनित माने जाएंगे उक्त अवसर पर डॉ राजेश कुमार डॉक्टर सविता रानी श्री लाल सिंह डॉ सुरेंद्र सिंह डॉक्टर भूपेंद्र पंचपाल नेगी लोकेश पांडे डॉ मनोज जोशी श्री रंजीत सिंह मटियाली राजेंद्र कुमार नीतीश कुमार योगेश जोशी इमरान सिद्दीकी सहित महाविद्यालय के पूर्व खिलाड़ी उपस्थित थे। कुमाऊं विश्वविद्यालय क्रीडा अधिकारी डॉ शर्मा ने बताया कि दिनांक 29 30 31 को m90 क्रिकेट एकेडमी में कुमाऊं विश्वविद्यालय की महिला क्रिकेट अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा तथा दिनांक 31 अक्टूबर को कुमाऊँ विश्व विद्यालय की महिला फुटबॉल टीम का चयन किया जाएगा।