भोंपूराम खबरी। सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें कुछ लड़कियों आपस में हाथापाई करते हुए नजर आ रही थी. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पिथौरागढ़ पुलिस तक पहुंचा. एसपी ने वीडियो का संज्ञान लेकर मामले की जांच के निर्देश दिए. जिसके बाद पुलिस ने लड़कियों को झगड़ाने वाले युवक को अरेस्ट कर लिया है.
पिथौरागढ़ की एसपी रेखा यादव तक जैसे ही वीडियो पहुंची. उन्होंने वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए. वीडियो से यह स्पष्ट हो रहा था कि एक व्यक्ति बच्चियों को झगड़ने के लिए उकसा रहा था. धारचुला के एसएचओ विजेन्द्र शाह ने वायरल वीडियो की जांच के लिए एक पुलिस टीम गठित की.
टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लड़कियों को झगड़ाने वाले व्यक्ति की तलाश में शुरू की. युवक की पहचान आकाश बुंदियाल (24) पुत्र मोहन बुंदियाल निवासी मल्ली बाजार, धारचूला के रूप में की गई. पुलिस ने युवक के खिलाफ धारा 170 BNSS के तहत गिरफ्तार कर लिया है.
जांच में पता चला कि झगड़ती हुई सभी लड़कियां नाबालिग थीं और सभी स्कूल में पढ़ती हैं. पुलिस ने लड़कियों के अभिभावकों की उपस्थिति में उनकी काउंसलिंग की और भविष्य में इस तरह के झगड़े से बचने के लिए कहा. इसके साथ ही पढ़ाई में मन लगाने के लिए प्रेरित किया.