भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी निरीक्षक जीतो कंबोज के नेतृत्व में टीम ने होटल, ढाबा,स्पा सेंटरों में सत्यापन चैकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान हड़कंप मच गया। यूनिट ने एक होटल समेत कई जगहों पर अनियमितताएं पाई।
इस पर चालान की की। साथ ही चेतावनी दी कि दोबारा चेकिंग के दौरान अनियमितताएं मिलने पर कड़ी कार्रवाई होगी। मंगलवार को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी ने टीम के साथ क्षेत्र में स्थित होटल, ढाबे और स्पा सेंटरों में सत्यापन चैकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान टीम ने एक होटल समेत कई जगहों पर सत्यापन न होने व अनियमिताएं पाए गई। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी के मुताबिक मौके पर नगद चालान किया गया। इसके साथ ही सभी को चेतावनी दी कि अगर दोबारा चैकिंग के दौरान किसी भी कमियां पाई गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर समय समय पर चैकिंग अभियान चलाया जाता है। शिकायतें भी मिलने पर कार्रवाई की जाती है। किसी भी प्रतिष्ठान या होटल, ढाबे पर बिना सत्यापन के कर्माचारियों के रखने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि सत्यापन करा कर ही कर्मचारी रखें। टीम में महिला कांस्टेबल ममता मेहरा समेत कई अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।