8.6 C
London
Wednesday, January 15, 2025

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने देह व्यापार में संलिप्त संचालिका सहित 02 युवतियों और 04 पुरुषों को किया गिरफ्तार

- Advertisement -spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की प्रभारी निरीक्षक बसंती आर्य को सूचना मिली की थाना काशीपुर के चौकी टांडा उज्जैन क्षेत्र में एक महिला द्वारा मकान को किराये पर लिया गया है उस मकान में महिला द्वारा अनैतिक व्यापार किया जा रहा है, जिसके घर में अक्सर युवक युवतियों का आना जाना लगा रहता है ,महिला की हरकतों के कारण आसपास के लोग काफी परेशान है आसपास रहने वाले लोगों द्वारा कई बार महिला को समझाया भी जा चुका है परंतु उसके आचरण में कोई सुधार नहीं हो रहा है। जिस कारण शहर व मोहल्ले का माहौल काफी खराब हो रहा है, और युवाओं पर इसका बुरा असर पड़ रहा है। अभी भी कुछ लोग बाहर के महिला के घर के अंदर गये है, घर के अंदर जिस्म फरोसी का धंधा चल रहा है ।सूचना पर निरीक्षक बसन्ती आर्य प्रभारी एंटी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए मौके पर पुलिस और एसओजी टीम तथा स्थानीय लोगों के साथ मिलकर संयुक्त रूप से छापामारी की गई तो मौके पर संचालिका सहित दो युवतियां और चार युवक अनैतिक व्यापार करते मिले, पूछताछ पर युवती (संचालिका) द्वारा बताया गया कि वह सरवरखेड़ा काशीपुर की रहने वाली है, लेकिन उस मकान को किराये पर लेकर अकेली रहती है और अन्य पकड़े गए लडको के साथ मिलकर अनैतिक व्यापार करती व करवाती है, जिसके एवज में प्रति ग्राहक 1500 – ₹3000 तक लेती है, पकड़े गए चारों युवकों द्वारा व युवती द्वारा भी संचालिका के साथ मिलकर अनैतिक व्यापार करना और पैसा कमाने की बात बताते हुए बताया कि संचालिका के घर में स्वयं और अन्य ग्राहकों को लेकर आना तथा प्रति ग्राहक के हिसाब से संचालिका से कमीशन के रूप में 500 से 1000 रु तक कमाना बताया। मौके से काफी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री,मोबाइल फोन और नकद धन राशि तथा दो मोटरसाइकिलें एक टेंपो बरामद होने पर संचालिका सहित चार युवक व दो युवतियों के विरुद्ध थाना काशीपुर में अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के तहत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

 

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »