9 C
London
Tuesday, January 14, 2025

उत्तरायणी कौतिक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया

- Advertisement -spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। शैल सांस्कृतिक समिति परिसर उत्तरायणी कौतिक 2025 का विधिवत शभारम्भ हुआ ‌।पूर्व दर्जा राज्य मंत्री सुरेश परिहार, उद्योगपति जेबी सिंह,पन्तनगर विश्वविद्यालय के पूर्व वीसी बीएस बिष्ट,आरपी शर्मा,समिति के अध्यक्ष गोपाल पटवाल , महामंत्री दिवाकर पाण्डे ने संयुक्त रुप से कैलाश तिवारी के मन्त्रों जाप के साथ दीप प्रज्ज्वलित किया।

उत्तराखण्ड के पारम्परिक छोलिया नृत्य के कलाकारों ने श्री गोल्ज्यू मन्दिर से कार्यक्रम स्थल तक अपने नृत्य से पूरे माहौल को रोमांचित कर दिया।उत्तराखण्ड के लोक गायक अमित गोस्वामी ,शेखर अधिकारी,सूरज प्रकाश ,विक्की आर्या की प्रस्तुति ने दर्शकों को झूमने के लिए मजबूर किया।इसके पश्चात सैंट मैरी सीनियर सैकेन्ड्री स्कूल,दी आक्सफोर्ड, लालपुर पब्लिक स्कूल,मौम्स प्राइड,स्वरमयी म्यूजिक एण्ड डान्स ऐकेडमी ,विजडम पब्लिक सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल,डीपीएस0,माउन्ट लिटेरा जी स्कूल,पाथ सीकर इण्टरनेशनल स्कूल,न्यू वुडलैण्ड ऐकेडमी,जेसीज पब्लिक स्कूल की सांस्कृतिक प्रतियोगिता हुई । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विजडम सीनियर सेकेंडरी स्कूल , स्थान स्वरमयी म्यूजिक एंड डांस एकेडमी व तृतीय स्थान पर लालपुर पब्लिक स्कूल रहा।सांस्कृतिक प्रतियोगिता के निर्णायक लोहाघाट से हेम चन्द्र पाण्डे , हल्द्वानी से हेमन्त पन्त व डा0ज्योति पाण्डे थे।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »