भोंपूराम खबरी। रेलवे से बड़ी खबर आ रही है यात्री सुविधाओं को बढ़ावा देते हुए रेलवे ने अभी तक देहरादून से संचालित होने वाली गाड़ी संख्या 14309 तथा 14 310 लक्ष्मीबाई नगर देहरादून लक्ष्मीबाई नगर एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 14317
तथा 14 318 इंदौर देहरादून इंदौर एक्सप्रेस के संचालन में अब रेल प्रशासन ने नया संशोधन करते हुए अब इस रेलगाड़ी को
देहरादून के स्थान से योग नगरी ऋषिकेश से संचालित करने का निर्णय लिया है जिसके तहत अब 1 जनवरी 2024 से यह ट्रेन
योग नगरी ऋषिकेश से संशोधित समय के अनुसार संचालित की जाएगी।।