भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष करण माहरा, उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप और महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने आज यहां जारी एक संयुक्त बयान में द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के निधन पर गहरा दुख और शोक व्यक्त किया है।
तीनों नेताओं की ओर से कांग्रेस उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप द्वारा जारी संयुक्त बयान में स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती को ,”हिंदू धर्म का और भारतीयता का महान ध्वजवाहक “बताते हुए कहा कि उनके निधन से देश ने अपने युग का एक महानतम संत, हिंदू धर्म का महान ज्ञाता और देश की एकता और अखंडता का सच्चा प्रतीक खो दिया है। करण माहरा, धीरेंद्र प्रताप और विजय सारस्वत ने कहा है कि उनके निधन से देश के करोड़ों लोगों को सदमा पहुंचा है ।वे सदियों तक लोगों के प्रेरणा स्त्रोत बने रहेंगे। उन्होंने आजीवन परमार्थ के लिए काम किया।